सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

एक बार फिर से झारखंड की सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन विधानसभा में विश्वास मत करेंगे हासिल! मंत्रिमंडल का विस्तार होना भी तय

जेवीएम-पी के टिकट पर 2019 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि बैठक के दौरान शक्ति परीक्षण और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की गई.

Geeta
  • Jul 8 2024 9:10AM
जेल से बाहर आने के बाद राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने शपथ ली. वहीं सत्ता एक बार फिर से झारखण्ड की सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे. बता दें कि झामुमो, कांग्रेस और राजद विधायकों ने विश्वास मत हासिल करने का विश्वास जताया. 

 

वहीं विपक्षी दल एनडीए ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए यह आसान नहीं होगा. जेवीएम-पी के टिकट पर 2019 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि बैठक के दौरान शक्ति परीक्षण और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की गई. विश्वास मत के बाद हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है. 

 

प्रदीप यादव ने दावा किया कि विश्वास मत जीतने के लिए उनके पास सदन में पर्याप्त संख्या है. जबकि झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि पार्टी ने सभी गठबंधन विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और फ्लोर टेस्ट में भाग लेने का निर्देश दिया है. 

 

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए फ्लोर टेस्ट को पार करना आसान नहीं होगा. विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने गठबंधन के सदस्यों के बीच अंदरूनी कलह का दावा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट में भाग लेने का फैसला किया है. हम सरकार से चर्चा सुनिश्चित करने और विपक्ष को बोलने की अनुमति देने का अनुरोध करते हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार