इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
आज यूपी एस०टी०एफ० को थाना घोसी, जनपद मऊ में पंजीकृत मुकदमे में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अजीत उर्फ सिन्टू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इस टीम में निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला, उ०नि० प्रताप नारायण सिंह, गिरिजाशंकर यादव, दिलीप कुमार, मुकेश प्रजापति, चालक कुमुदेश शामिल थे। दरअसल टीम को जानकारी मिली थी कि रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अजीत उर्फ सिन्टू रोडवेज बस स्टैण्ड के पास मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अजीत उर्फ सिन्टू को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह लुधियाना पंजाब में रहता था। उसका मित्र अवनीश उर्फ करिया उसके ही गाँव का रहने वाला था।
अवनीश ने अपने ही गॉव की एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर गॉव से भगाकर उसके पास (लुधियाना) लाया था। जहाँ पर कुछ दिन तक उस लड़की को रखा था। स्थानीय पुलिस द्वारा अवनीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा यह फरार चल रहा था। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना घोसी, जनपद मऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 93/2023 में दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।