देश की मशहूर यूट्यूबर कामिया जानी को लेकर ओडिशा में बवाल मच गया है. बता दें कि बीजेपी ओडिशा ने व्यापक रूप से फॉलो किए जाने वाले ट्रेवल एंड फूड ब्लॉगर की गिरफ्तारी की मांग की है. बीजेपी नेतओं ने और सवाल उठाया कि, सत्तारूढ़ बीजेडी के एक नेता ने बीफ प्रमोटर को प्रतिष्ठित मंदिर तक पहुंचने में कैसे मदद की.
गोमांस की कथित समर्थक और इसके बढ़ावा देने वाली यूट्यूबर कामिया जानी के श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने के दौरान सत्ताधारी बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन से बातचीत के वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कड़ा विरोध जाहिर किया है.
वहीं बीफ को बढ़ावा देने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, किसी को ऐसे कृत्यों से बचना चाहिए, जो भक्तों की भावनाओं को आहत करते हों. सनातन धर्म के अनुयायियों और सभी ओडिया लोगों के लिए भगवान श्री जगन्नाथ विशेष महत्व रखते हैं.
बीजेडी नेता वीके पांडियन से बात करने के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने भी कड़ी नाराजगी जताई है और उन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, किसी को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे भगवान जगन्नाथ के भक्तोंा की भावनाओं को ठेस पहुंचे. उन्हों ने यह भी कहा कि चाहे जाने-अनजाने, किसी को भी ओड़िया लोगों और हमारे पूज्य देवता के अनुयायियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.