झारखंड के गढ़वा जिले में पटाखे की दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, पटाखे की दुकान में आग लगने से अंदर मौजूद लोगों की दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि, मरने वाले पांच लोगों में से तीन बच्चे थे.
पूरा मामला जिले के रांका पुलिस थाना इलाके का है. जहां एक पटाखे दुकान के बाहर रखे हुए थे. जब उनमें आग लगी तो दुकानदार और अन्य लोग घबराकर दुकान के अंदर चले गए. जहां दम घुटने से सभी की मौत हो गई.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जिला प्रशासन मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है.
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर शोक जताया और लिखा, "गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है."