आगामी चुनावों के लिए बीजेपी समते सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. जहां त्रिपुरा में बीजेपी के बड़े दिग्गजों ने हुंकार भरी. वहीं इसी कड़ी में त्रिपुरा के चांदीपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हाथो लिया.
गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वाम और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है। गठबंधन करते ही वाम ने ये स्वीकार कर लिया कि वे BJP से अकेले नहीं लड़ सकते। कांग्रेस की बात ही क्या करनी, जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ो कांग्रेसियों को मार दिया आज उन्हीं के साथ ये इलू इलू कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की। अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा में लंबे समय तक आदिवासियों को धोखा देने वाला लेफ्ट अब लोगों को ठगने के लिए एक आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश कर रहा है.
गृहमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप कांग्रेस, माकपा, तिपरा मोथा की 'तिहरी मुसीबत' से बचना चाहते हैं, तो डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की सरकार बनाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, वाम दलों का एक साथ आना इस बात का संकेत है कि उन्होंने त्रिपुरा चुनाव में भाजपा से हार मान ली है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. जबकि भाजपा ने 5 साल में विकास किया है. कम्युनिस्टों के शासन में उन्होंने आदिवासियों के कल्याण के बारे में कभी नहीं सोचा. अब वे एक आदिवासी को सीएम उम्मीदवार बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाना चाहते हैं.