केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर हिंदु सहिष्णु नहीं होते तो अयोध्या में राम मंदिर बनने में 500 वर्ष नहीं लगते.
मनोहर लाल खट्टर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पीएम मोदी और बीजेपी के डर से झूठ फैला रही है. जब किसी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के झूठ पर ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने भगवान राम और हिंदुओं को बदनाम करने लगे.
मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी ने दावा किया कि हिंदू हिंसक होते हैं जबकि दुनियाभर में हिंदू सबसे सहिष्णु लोग होते हैं. अगर वे सहिष्णु नहीं होते तो राम मंदिर बनने में 500 साल नहीं लग जाते.
खट्टर ने जम्मू-कश्मीर से शांतिपूर्ण तरीके से अनुच्छेद 370 हटाने का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस के शासन में जातीय और सांप्रदायिक हिंसा होती थी. मनोहर लाल ने कांग्रेस पर झूठ बोलने और एनडीए की सरकार को अल्पमत की सरकार कहने के आरोप लगाए.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि बीते दो चुनाव में यह विपक्ष की पार्टी होने का दर्जा भी हासिल नहीं कर पाई थी और 99 सीट हासिल करने को अपनी जीत मान रही है. उन्होंने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली सफलता का भी जिक्र किया और कहा कि 13 राज्यों में कांग्रेस के एक भी सासंद नहीं हैं.