राजस्थान में इस्लामी चरमपंथी बढ़ती जा रही है. कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद अब एक और टेलर को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी एक पत्र के माध्यम से दी गई है, जिसमें भेजने वाले ने अपना नाम पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) लिखा है. टेलर का नाम सोहन लाल जाटव है. पत्र में सोहन लाल को धमकी दी गई है कि उनकी दुकान की जगह मुसलमान की है और अगर उन्होंने यह जगह खाली नहीं की तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा. सोहन लाल को डाक के माध्यम से यह पत्र मिला था.
पूरा मामला अलवर स्थित सदर थाना क्षेत्र के चिकानी गाँव का है. जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को सोहन लाल को डाक के माध्यम से यह पत्र मिला था. लेकिन उस समय राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. सोहन लाल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों आने के बाद 7 दिसंबर को अलवर सदर पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई.
पत्र में साफ लिखा है कि "मेरी बात अच्छी तरह समझ, यह तेरी दुकान है. यह जगह मुसलमान की है, यह जो सरदार की दुकान है और रोहतास कुमार की दुकान है, सरपंच और आस मोहम्मद के लोगों ने बताया है कि यह सारी जगह मुस्लिम भाइयों की है और तुमने कब्जा किया हुआ है."