इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
आज महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में जलकल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बालाकदर स्थित मेयर कैम्प ऑफिस में एक विशेष बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में महापौर के द्वारा मलिन बस्तियों में नियमित रूप से पानी की टेस्टिंग किये जाने एवं क्लोरीन युक्त जलापूर्ति कराए जाने के निर्देश जारी किए गए।
इसके अतिरिक्त बैठक में जलकल विभाग में राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए राजस्व में बढ़ोत्तरी लाए जाने हेतु महाप्रबंधक जलकल एवं अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया। तदक्रम में महापौर द्वारा सुएज कम्पनी के जिम्मेदारों को प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु आदेशित किया गया।साथ ही जेटिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए।
साथ ही अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर में किसी भी सीवर का मेनहोल कवर की अपर्याप्तता के कारण खुला न रहे, इसके लिए जलकल एवं सुएज को अपने स्टोर में पर्याप्त मात्रा में मेनहोल कवर की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार,जीएम जलकल कुलदीप सिंह सहित सभी जोनों के अधिशाषी अभियंता मौजूद रहे।