सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

18 सितंबर: बलिदान दिवस पिता-पुत्र राजा शंकरशाह जी और रघुनाथ शाह जी... तोप से उड़ा देने से पहले बता कर गए- "युद्ध ही बचा पायेगा हमारा अस्तित्व"

जहां ये दोनों वीर बलिदान हुए, वहां वे दोनों तोपें आज भी खड़ी उनके साहस की गाथा कह रही हैं

Sumant Kashyap
  • Sep 18 2024 7:59AM

कितना सच है दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल. इस गाने में कितनी सच्चाई है ये ऐसे वीरों की गौरवगाथा को जान और देख कर ही समझा जा सकता है. जिन्होंने अपने रक्त से इस मिट्टी को आत्मसात करते हुए अमरता प्राप्त की. उन कई वीर और अमर बलिदानियों में से पिता और पुत्र का आज बलिदान दिवस है. जिनका रक्त लगा है देश की आज़ादी में. ज्ञात हो कि 1857 ई0 में जबलपुर में तैनात अंग्रेजों की 52वीं रेजिमेण्ट का कमाण्डर क्लार्क बहुत क्रूर था. वह छोटे राजाओं, जमीदारों एवं जनता को बहुत परेशान करता था. यह देखकर गोण्डवाना (वर्तमान जबलपुर) के राजा शंकरशाह जी ने उसके अत्याचारों का विरोध करने का निर्णय लिया. राजा एवं राजकुमार दोनों अच्छे कवि थे.

उन्होंने कविताओं द्वारा विद्रोह की आग पूरे राज्य में सुलगा दी. राजा ने एक भ्रष्ट कर्मचारी गिरधारीलाल दास को निष्कासित कर दिया था. वह क्लार्क को अंग्रेजी में इन कविताओं का अर्थ समझाता था. क्लार्क समझ गया कि राजा किसी विशाल योजना पर काम रहा है। उसने हर ओर गुप्तचर तैनात कर दिये.

कुछ गुप्तचर साधु वेश में महल में जाकर सारे भेद ले आये. उन्होंने क्लार्क को बता दिया कि दो दिन बाद छावनी पर हमला होने वाला है. क्लार्क ने आक्रमण ही सबसे अच्छी सुरक्षा (offence is the best defence) वाले नियमानुसार 14 सितम्बर को राजमहल को घेर लिया. राजा की तैयारी अभी अधूरी थी,

अतः बिना किसी विशेष संघर्ष के राजा शंकरशाह जी और उनके 32 वर्षीय पुत्र रघुनाथ शाह जी बन्दी बना लिये गये. क्लार्क उन्हें सार्वजनिक रूप से मृत्युदण्ड देकर जनता में आतंक फैलाना चाहता था. अतः 18 सितम्बर, 1858 को दोनों को अलग-अलग तोप के मुंह पर बांध दिया गया. मृत्यु से पूर्व उन्होंने अपनी प्रजा को एक-एक छंद सुनाने चाहे. पहला छंद राजा ने सुनाया –

मूंद मूख डण्डिन को चुगलों की चबाई खाई

खूब दौड़ दुष्टन को शत्रु संहारिका 

मार अंगरेज रेज कर देई मात चण्डी

बचे नाहिं बैरी बाल बच्चे संहारिका 

संकर की रक्षा कर दास प्रतिपाल कर

वीनती हमारी सुन अब मात पालिका 

खाई लेइ मलेच्छन को झेल नाहिं करो अब

भच्छन ततत्छन कर बैरिन कौ कालिका 

दूसरा छन्द पुत्र ने और भी उच्च स्वर में सुनाया 

कालिका भवानी माय अरज हमारी सुन

डार मुण्डमाल गरे खड्ग कर धर ले

सत्य के प्रकासन औ असुर बिनासन कौ

भारत समर माँहि चण्डिके संवर ले

झुण्ड-झुण्ड बैरिन के रुण्ड मुण्ड झारि-झारि

सोनित की धारन ते खप्पर तू भर ले

कहै रघुनाथ मां फिरंगिन को काटि-काटि

किलिक-किलिक मां कलेऊ खूब कर ले

कविता पूरी होते ही जनता में राजा एवं राजकुमार की जय के नारे गूंज उठे. क्लार्क को लगा कि कहीं विद्रोह यहां पर ही न फूट पड़े. तोपची तो तैयार थे ही. संकेत मिलते ही मशाल लगाकर तोपें दाग दी गयीं. भीषण गर्जना के साथ चारों ओर धुआँ भर गया. महाराजा शंकर शाह और राजकुमार रघुनाथ शाह की हड्डियों और माँस के लोथेड़ों से आकाश भर गया.

जहां ये दोनों वीर बलिदान हुए, वहां वे दोनों तोपें आज भी खड़ी उनके साहस की गाथा कह रही हैं. उन गौरव गाथाओं के अमर बलिदानियों को आज उनके बलिदानियों को सुदर्शन न्यूज बारम्बार नमन , वन्दन और अभिनन्दन करता है और उनकी गौरव गाथाओ को समय समय पर जनता के आगे लाते रहें का संकल्प दोहराता है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार