उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक भीषण सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं. हादसा भदोही के महाराजगंज और मिर्जापुर के कटका बॉर्डर के पास हुआ. बताया जा रहा है कि, ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई.
हादसा इतना भयानक था कि, टक्कर में ट्रैक्टर पलट गया. तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में दस से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गई.
इस हादसे में तीन मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँची, जिसके बाद लोगों के मदद से सभी घायलों को निकाला और तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. वहीं हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर भेज कर जांच के आदेश दिए हैं. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान भानू प्रताप (25) पुत्र हीरालाल निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, विकास कुमार (20) पुत्र अखिलेश निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद, अनिल कुमार (35) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, सूरज कुमार (22) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर, सनोहर (25) पुत्र नन्दू निवासी बीरबलपुर, राकेश कुमार (25) पुत्र कन्हैया लाल निवासी बीरबलपुर, प्रेम कुमार (40) पुत्र महंगी निवासी बीरबलपुर, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26) पुत्र मुन्ना लाल निवासी मिर्जामुराद, नितिन कुमार (22) पुत्र दौलत राम निवासी बीरबलपुर, रोशन कुमार (17) पुत्र दीनानाथ निवासी बीरबलपुर के रूप में हुई है.
वहीं घायलों में आकाश कुमार (18) पुत्र नन्दलाल निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, जमुनी (26) पुत्र सहती निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, अजय सरोज (50) पुत्र छब्बन निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद शामिल हैं.