उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पटाखा विस्फोट हो गया है. दरसअल, गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में बेलसर बाजार में एक मकान के अंदर अवैध रूप से अचानक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिसमें दो की मौत हो गई, वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक है.
गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका
बता दें कि तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार में नक्कू मनिहार का घर है. इस घर के पीछे वाले हिस्से में अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. सोमवार को पटाखा बनाने के लिए पांच लोग आए हुए थे. इसमें पटाखा फैक्ट्री का मालिक और चार अन्य लोग थे. इसके बाद दोपहर के समय अचानक फैक्ट्री में विस्फोट में हो गया. इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
2 की मौत, 5 की हालत नाजुक
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज सुनाई दी और कुछ ही क्षणों में मकान की दीवारें हिलने लगीं. विस्फोट के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग बाहर निकलने लगे.
घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा इकाई में स्थानांतरित किया गया है. प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियां पिछले कुछ समय से बढ़ती जा रही हैं. इलाके में कई पटाखा फैक्ट्रियां बिना किसी अनुमति के काम कर रही हैं, जिससे स्थानीय निवासियों के लिए खतरा बढ़ गया है.
पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के सभी अवैध पटाखा फैक्ट्रियों की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.