छत्रपति शिवाजी महाराज की कर्मभूमि महाराष्ट्र के रत्नागिरी में विजयादशमी की पूर्व संध्या औरंगजेब की औलादों का आतंक देखा गया है. दरअसल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालन के दौरान रत्नागिरी के कोंकण नगर इलाके में जिहादियों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगे के साथ पथसंचलन को रोकने की कोशिश किया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को आरएसएस के कार्यकर्ता शहर में मार्च कर रहे थे, तभी माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा में कणकवली से विधायक और बीजेपी नेता नितेश राणे ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोगों को नारेबाजी करते हुए देखा गया था. बता दें कि इस घटना को लेकर नितेश ने वीडियो के साथ लिखा- 'इसका हिसाब तो होगा... इंटरेस्ट के साथ'
बता दें कि रत्नागिरी में शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कदम ताल करते हुए बैंड बाजे के साथ मार्च कर रहे थे. संघ कार्यकर्ता कतार लगाकर चल रहे थे.इसी दौरान जिहादी झुंड ने इस मार्च को बाधित करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिया. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन लोगों को रोककर खड़े हुए थे, ताकि आरएसएस का मार्च निकल सके.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. जिसमें वीडियो में देखा गया कि संघ कार्यकर्ताओं के आते ही वहां मौजूद जिहादी झुंड नारेबाजी करने लगे. उन लोगों ने धार्मिक नारे लगाए. काफी देर तक ये लोग संघ कार्यकर्ताओं के मार्च के बीच नारेबाजी करते रहे. वहीं, पुलिस वहां मोर्चा संभालकर डटी हुई थी और संघ का मार्च वहां से धीरे-धीरे आगे निकल गया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच की बात कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही मामले में FIR दाखिल की जाएगी.