प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पीक लेबर कैंप का दौरा किया और भारतीय श्रमिकों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, " भारत में सबसे सस्ता डेटा (इंटरनेट) है और अगर हम दुनिया में कहीं भी या भारत में भी ऑनलाइन बात करना चाहते हैं, तो लागत बहुत कम है। अगर आप वीडियो कॉन्फ्रेंस भी करते हैं तो उसका खर्च बहुत कम है। लोगों को बहुत सुविधा होती है, वो हर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने परिवार के लोगों से बात कर सकते हैं।"
मैं भी 12 घंटे काम करता हूं- PM मोदी
भारतीय श्रमिकों से बातचीत करते हुए प्रदानमंत्री ने कहा कि, मैं विकसित भारत 2047 की बात इसलिए करता हूं। क्योंकि, मेरे देश के मजदूर भाई जो इतनी दूर से काम कनरे आए है। वो भी सोचते हैं कि उनके गांव में इंटरनेशनल एयरपोर्ट कैसे बने। ये आकांक्षा ही मेरे देश की ताकत है। मैं दिनभर सोचता रहता हूं कि हमारे किसान कितनी मेहनत करते हैं। हमारे मजदूर खेत में कितनी मेहनत करते हैं। जब मैं इन सब लोगों को मेहनत करते देखता हूं तो सोचता हूं कि अगर वो 10 घंटे काम करते हैं तो मुझे भी 11 घंटे काम करना चाहिए। अगर वो 11 घंटे काम करते हैं तो मुझे भी 12 घंटे काम करना चाहिए और दूसरी बात ये कि आप अपने परिवार के लिए मेहनत करते हैं या नहीं? मैं अपने परिवार के लिए भी काम करता हूं, मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं इसलिए मुझे थोड़ा ज्यादा काम करना पड़ता है।
4 करोड़ पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए- PM मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मेरे लिए विकास का मतलब सिर्फ अच्छी सड़कें, अच्छे एयरपोर्ट, अच्छे रेलवे स्टेशन ही नहीं है। मैं चाहता हूं कि गरीब से गरीब व्यक्ति के घर में भी शौचालय हो। हमारा लक्ष्य 11 करोड़ शौचालय बनाने का है। गरीबों के पास पक्का मकान होना चाहिए। अब तक 4 करोड़ पक्का मकान बनाकर गरीबों को दिए जा चुके हैं, यानी कम से कम 15-16 करोड़ लोग उनमें रहेंगे। अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। मैं हर घर में नल का पानी पहुंचाने के लिए काम कर रहा हूं। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात गरीब का सम्मान और गरिमा है, उसे यह सब मिलना चाहिए।
कुवैत में पीएम मोदी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुवैत यात्रा का आज दूसरा दिन है। आज उन्हें कुवैत के बयान पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान कुवैत के अमीर शेख अल सबाह भी मौजूद थे। वह शनिवार को सुबह करीब 11:30 बजे कुवैत पहुंचे। 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 43 साल पहले 1981 में कुवैत की यात्रा करने वाली आखिरी भारतीय प्रधानमंत्री थीं। तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 2009 में पश्चिम एशियाई देश का दौरा किया था।