रक्षा प्रमुख (CDS) जनरल अनिल चौहान ने 13 जनवरी 2025 को दिल्ली छावनी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) गणतंत्र दिवस शिविर 2025 का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दोहराया कि भारत का भविष्य इसके युवाओं के हाथों में है। CDS ने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं का भारत की जनसंख्या में 27% हिस्सा है, जिससे यह वास्तविकता बन गई है कि युवा और प्रेरित मस्तिष्क देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कैडेट्स की उपलब्धियों और विभिन्न सरकारी तथा सामाजिक पहलों में उनके महत्वपूर्ण योगदानों को भी उजागर किया, जैसे 'एक पेड़ मां के नाम', 'पुणीत सागर अभियान', 'एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर' और मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में उनकी उपलब्धियाँ।
जनरल अनिल चौहान ने इस तथ्य की ओर भी ध्यान आकर्षित किया कि जनवरी राष्ट्रीय महत्व का महीना है, जिसमें प्रमुख दिन जैसे 'युवाओं का दिवस', 'पूर्व सैनिक दिवस', 'सेना दिवस' और 'गणतंत्र दिवस' आते हैं। CDS ने अपने भाषण का समापन NCC कैडेट्स को हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने, कभी हार न मानने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए किया। भाषण का समापन सोहनलाल द्विवेदी द्वारा रचित कविता 'लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' के पाठ के साथ हुआ।
कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, रक्षा प्रमुख ने NCC के सभी तीन विंग्स के कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत 'गार्ड ऑफ ऑनर' का निरीक्षण किया। इसके बाद केरल के न्यूमैन कॉलेज (लड़कियां) बैंड द्वारा शानदार बैंड प्रदर्शन हुआ। उन्होंने ‘फ्लैग एरिया’ का निरीक्षण किया, जिसे सभी 17 NCC निदेशालयों के कैडेट्स ने विभिन्न सामाजिक जागरूकता विषयों पर तैयार किया था और उनके संबंधित मॉडलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वे 'हॉल ऑफ फेम' गए, जहां उन्हें NCC के इतिहास, प्रशिक्षण और उपलब्धियों के बारे में बताया गया। CDS और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने प्रताप ऑडिटोरियम में कैडेट्स द्वारा तैयार किए गए 'संस्कृतिक कार्यक्रम' का प्रदर्शन देखा।