प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में पौष पूर्णिमा के अवसर पर कल्पवास शुरू हो गया है। इस ऐतिहासिक पर्व का पहला दिन ही श्रद्धालुओं से भर गया। डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आकर डुबकी लगाई। यह विशेष अवसर धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि पौष पूर्णिमा के दिन ही महाकुंभ का आरंभ होता है और श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए उमड़ते हैं।
बता दें कि महाकुम्भ के इस पहले दिन विदेशी श्रद्धालु भी पीछे नहीं रहे। ब्राजील से आए फ्रांसिस्को ने भी संगम में डुबकी लगाई और अपनी आध्यात्मिक यात्रा को साझा की। उन्होंने कहा, "मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है।" यहां की नदियों और जल में एक अद्वितीय ऊर्जा है, जो मुझे आत्मिक शांति देती है।" उनके शब्दों ने महाकुंभ में आने वाले अन्य श्रद्धालुओं को भी प्रेरित किया।
महाकुम्भ के दौरान साधु-संत और गृहस्थ श्रद्धालु संगम की रेती पर डेरा डालेंगे। वे एक महीने तक यहां रहकर संगम में स्नान करेंगे, ध्यान लगाकर और अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करेंगे। यह समय आध्यात्मिक उन्नति और साधना का होता है, जहां लाखों श्रद्धालु अपनी धार्मिक यात्रा को पूरा करने के लिए एकत्रित होते हैं।
संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक बढ़ गई है, और यहां की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करें। संगम में स्नान का धार्मिक महत्व अत्यधिक है, और इसे पुण्य की प्राप्ति का मार्ग माना जाता है। श्रद्धालुओं का यह भारी उमड़ना दर्शाता है कि इस महाकुम्भ का आध्यात्मिक प्रभाव कितने दूर-दूर तक फैला हुआ है।