दिल्ली में आज यानी गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई शीर्ष नेता और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहे। वहीं शपथ समारोह के बाद पीएम मोदी ने एनडीए के नेताओं संग अहम बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि आने वाले 2 साल में जहां-जहां चुनाव है वहां एनडीए विपक्ष को हराएगा।
बता दें कि एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि एनडीए एकजुट है और हम सभी विकसित भारत के लिए काम करेंगे और इस लक्ष्य को मिलकर हासिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बैठक में एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी से कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली की तरह हर चुनाव में एनडीए की जीत होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में एकजुटता और समर्पण की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि एनडीए का मुख्य उद्देश्य सिर्फ चुनावी सफलता नहीं है, बल्कि देश को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाना है। इस बैठक ने एनडीए के नेताओं के बीच एकजुटता और सामूहिक कार्य का संदेश दिया।