उत्तर प्रदेश के हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित गांव रसूलपुर और फतहपुर के जंगल में सरकारी भूमि की खुदाई के दौरान एक शिवलिंग का मिलना चर्चा का विषय बन गया। यह घटना बृहस्पतिवार को घटी, जिसके बाद इलाके में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई।
खुदाई के दौरान हुआ शिवलिंग का उद्भव
गांव रसूलपुर के जयकरण और उसके पांच भाइयों की जमीन गांव रसूलपुर और फतहपुर के जंगलों में स्थित है, जहां सरकारी भूमि भी है। जब इस भूमि की खुदाई की जा रही थी, तो बृहस्पतिवार को अचानक शिवलिंग प्राप्त हुआ। इस घटनाक्रम की सूचना जल्दी ही आसपास के गांवों में फैल गई और लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़े।
पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम अंकित वर्मा, एडीएम संदीप सिंह, थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और जल्द ही स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर शिवलिंग को सम्मानपूर्वक मंदिर में स्थापित करने का निर्णय लिया।
शिवलिंग को मंदिर में स्थापित किया गया
ग्रामीणों की सहमति से और अधिकारियों की देखरेख में शिवलिंग को गांव रसूलपुर के प्राचीन शिव मंदिर में विधिपूर्वक स्थापित कर दिया गया। इसके बाद, श्रद्धालुओं ने वहां जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सभी पक्षों की सहमति के बाद ही शिवलिंग को मंदिर में स्थापित किया गया।