सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान कर रहीं महिलाओं के वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने तेज की कार्रवाई, गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू

महाकुंभ की छवि को धूमिल करने की कोशिश करने वाले आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए साइबर पुलिस टीम ने अपनी मुहिम तेज की।

Ravi Rohan
  • Feb 20 2025 8:11PM

दिव्य और भव्य महाकुंभ मेला, जहां लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे हैं, इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं। खासकर महिला स्नानार्थियों से जुड़ी अशोभनीय वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने का कृत्य किया गया है, जिसे लेकर महाकुंभ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन

महाकुंभ पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के जरिए अशोभनीय सामग्री पोस्ट करने और उसे बेचा जाने के मामलों में तेजी से कदम उठाए हैं। महिला श्रद्धालुओं के अपमानजनक वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करने के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब इन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है।

साइबर टीम की निगरानी और Meta से सहयोग

पुलिस की साइबर टीम लगातार इंटरनेट प्लेटफार्मों पर निगरानी रख रही है। इस दौरान एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि कुछ महिला श्रद्धालुओं के स्नान करते समय और कपड़े बदलते समय के वीडियो बनाए जा रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है। यूपी पुलिस ने मेटा से भी सहयोग मांगा है, ताकि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।

महिला स्नानार्थियों के वीडियो को बेचने का दावा करने वाले चैनल पर कार्रवाई

महाकुंभ के कोतवाली थाने में टेलीग्राम चैनल 'CCTV CHANNEL' के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इस चैनल पर महिला श्रद्धालुओं के वीडियो बेचने का दावा किया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की तैयारी और गिरफ्तारी की संभावना

महाकुंभ की छवि को धूमिल करने की कोशिश करने और महिला श्रद्धालुओं के अशोभनीय वीडियो पोस्ट करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस, साइबर और स्वाट टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों पर घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर अफवाहें फैलाने के प्रयास किए गए थे। अब तक 100 से अधिक इंटरनेट यूजर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, और संबंधित कंपनियों से इन यूजर्स की जानकारी मांगी गई है।

निजता और गरिमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम

महाकुंभ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं की निजता और गरिमा का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब जल्द ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार