इजरायल में गुरुवार यानी 20 फरवरी को सेंट्रल इजरायल के पार्किंग स्थल पर सिलसिलेवार धमाके हुए। अधिकारियों का मानना है कि यह एक आतंकवादी हमला हो सकता है, क्योंकि इसके साथ दो अन्य बसों में भी विस्फोटक मिले हैं। हालांकि, इस धमाके में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
यह धमाका उस समय हुआ जब गाजा युद्धविराम के बीच कैदियों की अदला-बदली चल रही थी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई है।
पुलिस ने विस्फोटकों की खोज की पुष्टि की
मीडिया के अनुसार, पुलिस प्रतिनिधि असी अहरोनी ने पुष्टि की कि दो अतिरिक्त बसों में विस्फोटकों की खोज की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पांच बम एक जैसे थे, जिनमें टाइमिंग डिवाइस लगे थे। बम निरोधक दल ने बिना फटे हुए विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारियों ने हमलावरों की पहचान के प्रयास किए
पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रॉफ ने इजरायली टीवी को बताया कि यह जांच की जा रही है कि क्या एक अकेला व्यक्ति कई बसों में विस्फोटक रखकर इन धमाकों को अंजाम दे रहा था, या इसमें कई अपराधी शामिल थे। उन्होंने विस्फोटकों के प्रकार को पश्चिमी तट में मिले विस्फोटकों से मिलते-जुलते बताया, लेकिन इस पर और कोई जानकारी नहीं दी।
बैट याम के मेयर ने दी धमाके की जानकारी
बैट याम के मेयर त्जविका ब्रॉट ने अपने बयान में कहा, "यह एक बड़ा धमाका था, लेकिन राहत की बात यह है कि इससे कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि धमाकों के समय बसें खाली थीं और पार्किंग में खड़ी थीं।"
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सुरक्षा बैठक बुलाई
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मध्य इजरायल में सार्वजनिक बसों पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद एक सुरक्षा बैठक बुलाई है। पुलिस द्वारा तीन बसों में विस्फोट और दो अतिरिक्त विस्फोटकों को निष्क्रिय किए जाने की सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने सैन्य सचिव से लगातार घटनाओं की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है और जल्द ही सुरक्षा आकलन करेंगे।