सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अमृतसर मंदिर ब्लास्ट में 3 आरोपी गिरफ्तार, बिहार के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था शातिर बदमाश

अमृतसर मंदिर ब्लास्ट में तीन आरोपी गिरफ्तार।

Rashmi Singh
  • Mar 15 2025 5:47PM

अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र स्थित एक मंदिर में देर रात हुए ग्रेनेड अटैक के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हथियार और ग्रेनेड की सप्लाई से जुड़े हुए थे। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ये तीनों युवक बिहार से गिरफ्तार किए गए थे जब वे नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे।

आरोपियों का नेपाल भागने का था इरादा

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 7 मार्च को एक FIR दर्ज की गई थी, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से हेरोइन बरामद की गई थी। जांच के दौरान कर्ण, मुकेश और साजन के नाम सामने आए, जो हथियार और ग्रेनेड की सप्लाई में शामिल थे। पुलिस ने कर्ण को फॉलो करते हुए बिहार के मधेपुरा पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से पूछताछ जारी

भुल्लर ने बताया कि पुलिस आरोपियों को बिहार से लेकर आ रही है। ये लोग ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे, और पुलिस को इनके ठिकानों की जानकारी भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के बाद पुलिस को शक था कि ये लोग इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। भुल्लर ने यह भी कहा कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

धमाके से दहशत फैल गई

अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में शनिवार तड़के एक मंदिर के बाहर ग्रेनेड धमाका हुआ, जिससे मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर ठाकुर द्वार मंदिर के पास आते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ सेकंड रुकने के बाद, उनमें से एक व्यक्ति विस्फोटक सामग्री मंदिर की ओर फेंकता है, और फिर दोनों वहां से फरार हो जाते हैं।

पुलिस की जांच जारी

अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि घटना की सूचना मंदिर के पुजारी ने रात करीब 2 बजे दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में कई धमाके हो चुके हैं, जो पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर किए गए थे। इस ताजा घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार