कर्णावती में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्रेन के शौचालय में स्पाई कैमरा मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने हाउसकीपिंग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम जहीउद्दीन शेख बताया जा रहा है। यह मामला 16 मार्च 2025 का है, जब एक वायुसेना के जवान ने मुंबई से भगत की कोठी जाने वाली ट्रेन के शौचालय में कुछ संदिग्ध पाया। जांच के बाद इस शौचालय में एक पावर बैंक के भीतर छिपाया हुआ स्पाई कैमरा मिला, जिससे महिलाएं एवं अन्य यात्री निशाना बन रहे थे। इस मामले की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कैमरे की जांच की और इसके बाद आरोपी हाउसकीपिंग कर्मचारी जहीउद्दीन शेख को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटनाक्रम तब सामने आया जब जवान को शौचालय में किसी चीज़ के बारे में संदेह हुआ। जवान ने पावर बैंक के भीतर एक कैमरा छिपा हुआ देखा। कैमरे से जुड़े तार शौचालय के डस्टबिन में पड़े हुए थे। पुलिस का कहना है कि जहीउद्दीन शेख मुंबई का निवासी है और ट्रेनों में हाउसकीपिंग का काम करता है।
प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि जहीउद्दीन शेख ट्रेन के शौचालयों में स्पाई कैमरे लगाकर यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की वीडियो बना रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कितनी और ट्रेनों में ऐसे कैमरे लगाए थे।
इसके अलावा, पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कैमरे में कैद किए गए डेटा को कहां स्टोर किया और वह उन वीडियो को किसे बेचता था। जांच की प्रक्रिया अभी भी जारी है और पुलिस ने यह साफ किया है कि आरोपी के और भी साथी हो सकते हैं, जिनकी मदद से यह घिनौनी योजना चलाई जा रही थी।
रेलवे प्रशासन और पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, और यह सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही कर रहे हैं कि इस तरह की घटनाओं से भविष्य में बचा जा सके। रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।