छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के तकिया इलाके में शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चोरी के संदेह में कुछ युवकों और महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि तकिया मोहल्ले में रहने वाले शाहिद हुसैन, पारुल कश्यप, शबाना खातून सहित 8-10 अन्य लोगों को भीड़ ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) सुबह लगभग 7 बजे की है और करीब दो घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। दर्जनों की संख्या में लोगों ने घर में घुसकर पीड़ितों को मारा-पीटा। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को कमरे में बंद कर पीटा गया, वहीं महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। वहीं वायरल वीडियो में एक युवक को पेड़ के पास बांधकर रखने का भी मामला सामने आया है।
मारपीट के दौरान गोधनपुर निवासी मंजीत सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे, जिन से भी मारपीट की गई है। इस पूरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
शनिवार शाम पुलिस ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति
पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत तकिया ग्राम मे मारपीट के वायरल विडिओ पर सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, पीड़ित की शिकायत पर मामले मे अपराध किया गया हैं पंजीबद्ध, आरोपियों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
थाना कोतवाली अंतर्गत तकिया ग्राम मे कुछ व्यक्तियों के साथ मारपीट किये जाने के वायरल विडिओ कों तत्काल संज्ञान मे लेकर प्रार्थी शाहिद अंसारी साकिन तकिया मजार थाना कोतवाली अम्बिकापुर की शिकायत पर थाना कोतवाली मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 268/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 324(2), 191(2) बी. एन.एस.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं, मामले मे शामिल 03 आरोपियों (01) मो.अतिक पिता स्व. मईनुददीन उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम तकिया थाना अम्बिकापुर (02) रमजान अंसारी पिता निजामुददीन अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तकिया थाना अम्बिकापुर (03) जसीम अंसारी उर्फ छोटु पिता मुर्तुजा अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम तकिया थाना अम्बिकापुर के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा धारा 170/126,135(3) बी. एन. एस. एस. के तहत इस्तगासा पेश कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर आरोपियों कों कार्यपालिक दंडाधिकारी अम्बिकापुर के समक्ष पेश किया गया हैं, मामले मे अग्रिम जांच विवेचना की जा रही हैं, प्रकरण मे आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायगी।