22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जब पूरा देश गुस्से में है, तब कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान को राहत पहुंचाने में लगी है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शर्मनाक तरीके से हमला करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भड़काऊ पोस्टर शेयर किया, जिसमें पीएम का चेहरा, हाथ-पैर गायब दिखाया गया। साथ में लिखा- "जिम्मेदारी के समय GAYAB"।
इस शर्मनाक हरकत पर BJP ने कड़ा पलटवार करते हुए साफ कहा- "पाकिस्तान और उसकी सहयोगी कांग्रेस जितना ज़हर उगलना चाहें उगल लें, नया भारत अब झुकेगा नहीं- आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं, बंदूक से मिलेगा!"
'लश्कर-ए-कांग्रेस' को आड़े हाथों लिया
BJP के फायरब्रांड प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए उसे 'लश्कर-ए-कांग्रेस' करार दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "आज देश की सेना, प्रधानमंत्री और 140 करोड़ भारतीय एकजुट हैं। लेकिन कांग्रेस इस घड़ी में दुश्मनों को ताकत देने में लगी है। राहुल गांधी की अनुमति के बिना कांग्रेस का पत्ता नहीं हिलता, और ऐसे देशविरोधी पोस्ट उन्हीं के इशारे पर किए जाते हैं।"
कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब
भाटिया ने कांग्रेस पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब देश आतंक के खिलाफ निर्णायक युद्ध में है, तब कांग्रेस पाकिस्तान के इशारे पर मोदी सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा, "जब पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर देशवासी प्रदर्शन कर रहे हैं, तब कांग्रेस 'सर तन से जुदा' जैसे इशारों के बीच पाकिस्तान के साथ खड़ी दिख रही है।"
"देश से गद्दारी, दुश्मन से यारी!"
बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा- "जब भारत दुश्मनों को सबक सिखा रहा है, तब कांग्रेस का हैंडल देश की सेना को नीचा दिखाने वाले पोस्ट क्यों कर रहा है?" गौरव भाटिया ने चेतावनी दी- "जो ताकतें भारत पर बुरी नजर डालेंगी, उन्हें हम मिट्टी में मिला देंगे- चाहे वह सीमा पार हो या देश के अंदर!"