मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके में एक स्कूल को बम धमाके की धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत पुलिस और विस्फोटक जांच टीम को बुलाया गया। अधिकारियों ने स्कूल परिसर की पूरी तरह से जांच की, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। छोटे बच्चों की कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
धमकी में "अफजल गैंग" का जिक्र
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में दावा किया गया था कि बम "अफजल गैंग" ने लगाया है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
RBI को भी मिली थी धमकी
देशभर में पिछले कुछ महीनों में बम धमाकों की धमकियों की घटनाएं बढ़ी हैं। दिसंबर 2024 में मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी ईमेल के माध्यम से आई थी, जिसमें रूसी भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले, 19 नवंबर को आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर भी ऐसी धमकी भरी कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को "लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ" बताया था।
मुंबई एयरपोर्ट को भी मिल चुकी है धमकी
पिछले साल नवंबर में मुंबई के घरेलू हवाई अड्डे को बम धमाके की धमकी दी गई थी। कॉलर ने कहा था कि "मोहम्मद नाम का एक व्यक्ति अजरबैजान जा रहा है और उसके पास बम है।" जांच के बाद यह दावा झूठा निकला।
अन्य राज्यों में भी बढ़ी ऐसी घटनाएं
हाल ही में 21 जनवरी को तमिलनाडु के इरोड जिले के दो स्कूलों को बम धमाके की धमकी मिली। वहीं, दिल्ली में भी कई बार स्कूलों को ऐसी धमकियां दी गई हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इन धमकियों के बावजूद कोई बड़ी घटना नहीं घटी।