सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi Election 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग जारी... सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी हुआ मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है।

Rashmi Singh
  • Feb 5 2025 10:10AM

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर चल रही वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 

दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक 8.10 फीसदी वोटिंग हुई। अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई। ये वही इलाका है जहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने करावल नगर के मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक के बेटे हसन मेहदी को टिकट दिया है। 

कहां कितनी वोटिंग

1. मुस्तफाबाद में अब तक सबसे ज्यादा 12.17% मतदान हुआ है।
2. करोल बाग में सबसे कम 4.49% मतदान हुआ है।
3. चांदनी चौक में 4.53% मतदान हुआ है।
4. सुबह 9 बजे तक कुल मिलाकर 8.03% मतदान हुआ है।
5. नई दिल्ली: 7 फीसदी, जंगपुरा: 7.5%, कालकाजी: 6.2%

नेवी चीफ ने डाला वोट

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के.त्रिपाठी ने कामराज लेन स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां उन्हें मतदान केंद्र के बाहर लिखी 'भारतीय संविधान की प्रस्तावना' पर हस्ताक्षर करते भी देखा गया। 

मतदान के बाद क्या बोले CEC?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने न्यू मोती बाग स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया है. सीईसी राजीव कुमार ने कहा, सभी ने मिलकर बहुत मेहनत की है। आज डेढ़ लाख से ज्यादा लोग चुनाव कराने में लगे हैं। महीनों से तैयारियां चल रही हैं. सभी को अपना वोट अवश्य डालना चाहिए। मुझे यकीन है कि दिल्ली में भारी मतदान होगा. युवा मतदाता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जो उत्साहजनक है। हमने उन्हें प्रेरित करने के लिए बहुत मेहनत की है, क्योंकि वे लोकतंत्र के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। बाबरपुर सीट से आप उम्मीदवार गोपाल राय ने भी वोट डाला है।

'लोकतंत्र के लिए मतदान महत्वपूर्ण'

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी मतदान किया। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और मतदान करें, क्योंकि यह उनका अधिकार है और यह दिल्ली और लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। दिल्ली के विकास और इसे भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन बनाने के लिए वोट करें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार