बिहार में होली पर हुई अपराध की घटनाओं को लेकर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दुख प्रकट जताते हुए कहा कि, बिहार में हो रहे अपराधों में सत्ता संरक्षण और प्रशासन का कोई हाथ नहीं है. अपराध करने वालों का अंजाम बहुत बुरा होगा. पुलिस को पूरी छूट है, जरुरत पड़ने पर एनकाउंटर भी होगा.
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा, बिहार में जो अपराधिक घटनाएं हुई हैं, वो बहुत दुखद हैं. लेकिन सत्ता संरक्षण और प्रशासन की तरफ से यह अपराध नहीं हो रहा है. जो भी अपराधी, अपराध करेंगे, उनका अंजाम बहुत बुरा होगा. 24 घंटे अंदर कार्रवाई होगी. जरुरत पड़ने पर फुल एनकाउंटर भी होगा, बिहार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. पुलिस को पूरी छूट है. अगर कोई सत्ता के संरक्षण में रहते हुए अपराध करना चाहेगा तो वो नहीं होगा.
विपक्ष को लेकर भाजपा विधायक ने कहा, विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. जब बिहार में विपक्ष का शासन था, तो क्या हो रहा था और आज क्या हो रहा है, यह सभी को पता है. ऐसे में विपक्ष को इसपर कहने का कोई अधिकार नहीं है.
वहीं होली पर तेजप्रताप यादव के एक कांस्टेबल को डांस करवाने और ऐसा नहीं करने पर सस्पेंड करने की धमकी देने का वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता ने कहा, यह लोग सामंतवादी मानसिकता के लोग हैं. उन्हें लगता है कि बिहार में राजा रानी की ही सरकार है. लेकिन ऐसी हरकत जो भी करेगा, बिहार में उसके लिए कोई जगह नहीं है. बिहार में सामंती मानसिकता को कुचल दिया जाएगा.