सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

एलडीए ने गोसाईंगंज में चलाया अभियान, 50 बीघा में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयी

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुधीर सिंह व अन्य द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम-मलौली में लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैघ कालोनी विकसित की जा रही थी।

Rajat Mishra
  • Jan 22 2025 8:15PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर मेें अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान 50 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही 04 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। 
 
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुधीर सिंह व अन्य द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम-मलौली में लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैघ कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह राजदेव सिंह व अन्य द्वारा ग्राम-मलौली में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा मनीष सिंह, प्रदीप सिंह व तक्ष पैराडाइज प्रा0लि0 द्वारा गोसाईंगंज में बाराबंकी रोड पर मौजा-सराय करोरा में भूमि खसरा संख्या-438 पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए तक्ष सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट कराये बिना की जा रही इन अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।  
 
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि रमेश चन्द्र व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के पहाड़नगर टिकरिया में रेलवे क्रासिंग के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व साइट आॅफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार