पंजाब के मोहाली बड़ा हादसा हुआ है। एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई है। मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि पास की बिल्डिंग में काम चल रहा था, जिसमें खुदाई की जा रही थी। इसी वजह से बिल्डिंग ढह गई।
हादसे को लेकर मोहाली SSP दीपक पारीक ने बताया कि, "हमें मकान ढहने की खबर मिली है। अंदर कितने लोग हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है। बचाव कार्य जारी है, टीमें बुला ली गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि अंदर कितने लोग हैं।"