इनपुट- सुमित श्रीवास्तव, लखनऊ
एलआरसी-भारत युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण एवं मार्गदर्शन करने, राष्ट्रीय एकता एवं शांति बनाए रखने, आवश्यक सुधारो द्वारा देश को प्रगति पथ पर अग्रसारित रखने, भारत देश की धरती को अपनी मां मानते हुए कार्य करने एवं शोषितों, वंचितों की सहायता करने की दिशा में दिन-रात कार्यरत है।
साथ ही एलआरसी-भारत, यूनाइटेड नेशंस द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ है। इसकी शाखाएं, भारत के 22 राज्यों तथा विदेश में 12 देशों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
लखनऊ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता टी वी मदन कुमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष), मां राजलक्ष्मी मंडा (राष्ट्रीय महासचिव) एवं कर्नल शैलेंद्र सिंह (राष्ट्रीय सचिव) ने की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से प्रमुख रूप से आनन्द प्रकाश राय (आजमगढ़), निहाल श्रीवास्तव व गौरव गुप्ता (हरदोई), अंजली सिंह, शैलेंद्र सिंह, अनिल त्रिपाठी, अनिल शर्मा, हिमांशु पांडे, योगेश कुमार, सुजीत यादव एवं अंशुल मिश्रा (लखनऊ) एवं निखिल सिंह (झांसी) उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को एलआरसी-भारत द्वारा निर्मित किया जा रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग तीर्थ क्षेत्र, भदोही के विकास के विषय में अवगत कराया गया। साथ ही एलआरसी-भारत की भविष्य की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।