सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bihar politics: सीएम नीतीश ने एक बार फिर दिलाई लालू-राबड़ी शासनकाल की याद, कहा- पढ़ाई को लेकर कोई संसाधन नहीं था

सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि जो लोग पहले बिहार में कोई काम नहीं हुआ था और हिंदू और मुस्लिम के बीच सिर्फ झगड़ा करवाते थे.

Geeta
  • Mar 30 2025 8:09PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बापू सभागार में सहकारिता कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कहा कि, अब इधर-उधर का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों ने गड़बड़ कर दिया था और इसलिए हम इधर (एनडीए) से उधर (महागठबंधन) चले गए थे, लेकिन अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया था. अटल बिहारी वाजपेई ने मुझ पर भरोसा जताया था. 
 
 
सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि जो लोग पहले बिहार में कोई काम नहीं हुआ था और हिंदू और मुस्लिम के बीच सिर्फ झगड़ा करवाते थे. पढ़ाई को लेकर कोई संसाधन नहीं था. शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हमने काम किए हैं. हमने बिहार में पंचायत में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया बिहार में स्वयं सहायता समूह बनाया और जीविका दीदी का नाम दिया.
 
 
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में एक मंत्री बिहार आये तो इसे देखकर केंद्र में जाकर इसी का नाम बदलकर आजीविका रख दिया. आज एक करोड़ 35 लाख जीविका दीदी समूह में हैं. हमने बिहार में सभी के लिए काम किया है. सहकारिता के क्षेत्र में लाभुकों को हर मदद पहुंचाई जा रही है. वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद से अच्छा काम हुआ है. इसके लिए अमित शाह जी को बहुत बधाई देता हूं. 
 
 
सीएम नीतीश ने कहा कि, वर्ष 2024 में बिहार से मिले केंद्र की सौगातों का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश ने आभार जताया. कोसी मेची लिंक प्रोजेक्ट के साथ ही पटना-आरा-सासाराम फोरलेन की स्वीकृति को लेकर भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. वर्ष 2005 से पहले सिर्फ 30,000 करोड़ का बजट था आज 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट हो गया है. आज सिर्फ बोलकर विपक्ष दावा करता है. हमने जो किया उसे याद रखियेगा.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार