दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रतलाम रेलवे स्टेशन के पास बीती रात मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि, हादसा बीते गुरुवार की रात हुआ जब रतलाम रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल से भरी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. एक डिब्बे से पेट्रोल का रिसाव भी होने लगा.
वहीं घटना की खबर मिलते ही मौके पर तुरंत आला अधिकारी पहुंचे. डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया, गुजरात के राजकोट से भोपाल के बेरानिया भौरी की ओर जा रही पेट्रोलियम पदार्थ से भरी एक मालगाड़ी रात करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
उन्होंने आगे बताया कि इससे कुछ समय के लिए दिल्ली-मुंबई मार्ग की अपलाइन प्रभावित हुई, जबकि डाउन लाइन से ट्रेनों का आवागमन जारी है. हालांकि, इस घटना के कारण दो ट्रेन कुछ समय के लिए प्रभावित हुई.
डीआरएम रजनीश कुमार के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है. तकनीकी खराबी से भी इस प्रकार की घटना हो सकती है. फिलहाल जांच की जा रही है. हादसे के बाद सबसे पहले रेलवे द्वारा राहत कार्य शुरू किया गया. इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
रजनीश कुमार ने कहा, ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं, एक डिब्बे को तो उठा लिया गया है दूसरे वाले में थोड़ी दिक्कत है और तीसरा वाला भी माइनर है वो भी जल्द उठा लिया जाएगा. हम कोई ट्रेनें रद्द नहीं कर रहे हैं बस थोड़ी ट्रेनों में देरी हो सकती है. पेट्रोलियम पदार्थ रिसाव हो रहा है, लेकिन हम लोग सावधानी बरत रहे हैं. अधिकारियों का मानना है कि यह ट्रेन डिरेल करने की भी साजिश हो सकती है.