राजस्थान के मेवात क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन साइबर शील्ड' के तहत लगातार जिहादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में अलवर के मालाखेड़ा और नौगांवा पुलिस ने दो जिहादी ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अंजान लोगों को सस्ती दरों पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी शौकत उर्फ खैरु और शौकीन ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर गाड़ी खरीदने की इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क किया और उन्हें धोखे से अपनी जालसाजी का शिकार बनाया।
दबिश देकर किया गिरफ्तार
पुलिस ने एक ही समय में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी शौकत उर्फ खैरु का नाम मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बीजवाड़ नरूका से जुड़ा हुआ है, जबकि शौकीन का नाम नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव नाखलौन से है।
ठगी में इस्तेमाल मोबाइल फोन जब्त
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि और भी ऐसे ठगों का पर्दाफाश किया जा सके जो इस तरह की ठगी में शामिल हो सकते हैं।
ऑपरेशन साइबर शील्ड का उद्देश्य
"ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत पुलिस का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधियों और जिहादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करना और उन्हें कड़ी सजा दिलवाना है। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक कई ठगों और अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।