भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज एक प्रेस-कॉनफेरेंस में एक वीडियो दिखाया जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना की चुनाव प्रचार सामग्री को आचार संहिता का उल्लंघन कर पीडब्ल्यूडी की गाड़ियों का इस्तेमाल कर लाया जा रहा है।
इस वीडियो में BJP पदाधिकारी सरदार के.एस. दुग्गल ने पकड़ा है, इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की है और मुख्य मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता शुभेन्दु शेखर अवस्थी एवं चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग संयोजक संकेत गुप्ता उपस्थित थे।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि यह पूरी घटना 8 जनवरी की है जब पीडब्ल्यूडी की गाड़ी से अपने चुनाव प्रचार की सामग्री को ले जाने के बीच भाजपा पदाधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने कहा ऐसा दुरुपयोग सिर्फ आतिशी ही नहीं कर रहीं बल्कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि जिस पीडब्ल्यूडी के वाहन का प्रयोग आतिशी ने अपनी निजी चुनाव प्रचार सामग्री लाने के लिए किया है उसे हमारे पदाधिकारी ने रंगे हाथ पकड़ा।
बिधूड़ी ने इस पूरे मामले में CM आतिशी से स्पष्टीकरण मांगा है और कहा कि इस घटना के बाद दिल्ली भाजपा की चुनाव सम्पर्क टीम द्वारा शिकायत चुनाव आयोग में दी गई। जो शिकायत में बातें कही गई है वह जांज में बिल्कुल सही पाई गई हैं और एफ.आई.आर दर्ज हुई है। इसलिए मैं मुख्य मंत्री आतिशी से मांग करूँगा कि आतिशी अपना नॉमिनेशन वापस लें और अपने पद से इस्तीफ़ा दें। उन्होंने इस पूरे मामले को पकड़ने के लिए और इसका विरोध करने के लिए के जिला पदाधिकारी एस दुग्गल और अन्य पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
संकेत गुप्ता ने इस पूरे मामले में कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करना चुनाव आयोग के नज़रो में एक गुनाह है और यह दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा सरेआम किया जा रहा है। हमारी शिकायत के बाद संजय कुमार जो पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर हैं, के ऊपर इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज हुई है। संजय कुमार पर तो दबाव डाल यहकाम करवाया गया असल में यह आतिशी मार्लेना के इशारे पर हुआ क्योंकि यह पूरा मामला आतिशी मार्लेना के ही कार्यालय से संबंधित है। (PR)