सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पहलगाम मे हिंदुओं के हत्यारों को झारखंड से शाबासी, मदरसे वाला नौशाद गिरफ्तार; दुबई की सिम पर चल रहा था सोशल हैंडल.. लिखा- थैंक यू पाकिस्तान, अल्लाह तुम पर रहम करे

झारखंड के नौशाद ने पहलगाम नरसंहार पर पाकिस्तान को शुक्रिया कहा

Rahul Panday
  • Apr 24 2025 7:27PM

पहलगाम में इस्लामी आतंकियों द्वारा किए गए हिन्दुओं के नरसंहार के बाद पूरा देश गुस्से में है।  आतंकियों को जड़ से उखाड़ फेंकने की माँग देश के हर हिस्से में सुनी जा सकती है।  इसी बीच झारखंड के बोकारो में मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने कुछ ऐसा किया जो दिवंगत पूर्व आर्मी चीफ CDS विपिन रावत जी के ढाई मोर्चे वाले दावे पर मुहर लगा गया। यहाँ के रहने वाले नौशाद ने पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर को Thank You कहा है। फिलहाल गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को पुलिस ने नौशाद को दबोच लिया है।  

यह मामला बोकारो के मुस्लिम बहुल कहे जाने वाले मिल्लत नगर का है जो कि थानाक्षेत्र चास मे पड़ता है। यहाँ 35 वर्षीय नौशाद अपने परिवार के साथ रहता है। नौशाद ने दीन की पढ़ाई बिहार के एक मदरसे मे की है। उसका एक भाई दुबई मे है। वहीं की सिम उसने नौशाद को दे रखी थी। दुबई की इसी सिम से नौशाद ने अपने तमाम सोशल मीडिया हैंडल बना रखे थे। इन हैंडलों में इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक और एक्स आदि शमिल हैं। इन हैंडलों से नौशाद अक्सर उलटे-सीधे पोस्ट करता था, लेकिन बुधवार को उसने हद ही पार कर दी। 

मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम मे इस्लामी आतंकियों ने गोलियाँ बरसा कर कई हिन्दू पर्यटकों की हत्या कर दी थी। पीड़ितों मे भारत के हर राज्य के हिन्दू थे। इस हत्याकांड के बाद इसी दिन नौशाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी। उसने लिखा, "थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर ए तैयबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन। वी विल बी मोर हैप्पी ईफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया आर टारगेटेड।"

नौशाद द्वारा ये बातें उस अरबी भाषा में लिखी गईं थीं जो उसने मदरसे मे सीखी थी। इसका हिंदी मे अर्थ है, "पाकिस्तान का शुक्रिया। लश्कर ए तैयबा का भी शुक्रिया। अल्लाह तुम्हारा हमेशा भला करे। हमारी दुआ कबूल हो। आमीन। हम और ज्यादा खुश होंगे अगर आप लोग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और मीडिया वालों को निशान बनाएंगे।"

कुछ ही देर मे यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने नौशाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की माँग शुरू कर दी। पुलिस ने इस वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के मुताबिक नौशाद के मोबाइल की जाँच कारवाई जा रही है। मामले मे जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है। 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार