सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

रामलीला कमेटी कोतवाली पुलिस का विवाद दूसरे दिन भी जारी

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय के सामने स्थिति रामलीला मैदान का हो रहे सौन्दर्यीकरण का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

अमरेन्द्र प्रताप सिंह
  • Jul 24 2024 5:32PM
जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय के सामने स्थिति रामलीला मैदान का हो रहे सौन्दर्यीकरण का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रामलीला मैदान में मंगलवार को ज्योंही सौन्दर्यीकरण के लिए जेसीबी चलनी शुरु हुई तो कोतवाली पुलिस ने कोतवाली की जमीन में अतिक्रमण का आरोप लगाकर कार्य को रुकवा दिया। पुलिस अधिकारियों, तहसील अधिकारियों व नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता के बीच हुये सहमति में फैसला हुआ कि बुधवार को सीमांकन किया जायेगा तथा रामलीला मंच के कुछ आगे तक कार्य शुरू किया जाय। बुधवार को उभयपक्षों की मौजूदगी में तहसीलदार की अध्यक्षता में 6 सदस्यी टीम द्वारा सीमांकन कार्य प्रारम्भ हुआ तो रामलीला मैदान की तरफ व मैदान से ही सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की तरफ जा रहे रास्ते की जमीन भी कोतवाली की सीमा के अधीन निकल गई। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में रस्सी बांधवा कर जेसीबी से नींव खुदवाना शुरू कर दिया। जिससे रामलीला मैदान से सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की तरफ जा रहे रास्ता भी बन्द हो गया। रास्ता बंद होते ही उधर के लोग हो हल्ला मचाने लगे तथा रास्ता बंद होने का विरोध करते हुए करीब तीन बजे एनएच 24 को जाम कर दिया। पुलिस ने सड़क जाम किये नगरवासियों से रास्ते की न खोदवाने का आश्वासन देकर 10 मिनट में जाम समाप्त करा दिया तथा रास्ते के लिए चेयरमैन को पहल करने के लिए कहा। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली की जमीन का सीमांकन हो गया है। कोतवाली की पूरी जमीन पर बाउण्ड्री कराया जायेगा। रास्ते के बाबत उन्होंने बताया कि रास्ते के पास नींव की खोदाई तीन दिन के लिए स्थगित कर दी गई। उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा। पुलिस पब्लिक के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती है। समझौता के द्वारा बिगड़े हुए काम ही हो जाते है। ज्ञात हो कि नपा द्वारा रामलीला मैदान का सौन्दर्यीकरण के लिए 80 लाख का टेण्डर किया गया। जिसमें सड़क किनारे ढक्कनदार नाला, 200 मीटर इण्टरलॉकिंग, पटरी सहित लाइट का निर्माण कार्य कराया जाना है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार