सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नक्षत्र, नवग्रह, पंच पल्लव व पंचवटी वाटिका से पुलकित हुआ लखनऊ का ‘देव वन’

कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त ने एलडीए द्वारा देव वन में कराये गये विकास, सौंदर्यीकरण व हाॅर्टीकल्चर के कार्यों की सराहना की।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 24 2024 3:54PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गोमती नगर में अयप्पा मंदिर के पास विकसित किये जा रहे देव वन में बुधवार को मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान वन क्षेत्र में नक्षत्र, नवगृह, पंच पल्लव व पंचवटी वाटिका समेत विभिन्न प्रजाति के अलंकृत, सुगंधित व औषधीय पौधों की बाग लगायी गयी। इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह व समाज सेवी के0के0 जनार्दन नाम्बियार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। 
 
कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त ने एलडीए द्वारा देव वन में कराये गये विकास, सौंदर्यीकरण व हाॅर्टीकल्चर के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले इस स्थान पर गंदगी व कूड़े का ढ़ेर रहता था। साथ ही यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता था, जिससे क्षेत्रवासियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती थी। आज देव वन तैयार होने से इस स्थान पर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह हो रहा है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान-2024 के अंतर्गत लखनऊ जनपद में 39 लाख पौधे लगाये जा चुके हैं। वहीं, मण्डल स्तर पर 04 करोड़ पौधे लगाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में मण्डलायुक्त ने देव वन तैयार करने वाले श्रमिकों व मालियों को उपहार देकर सम्मानित किया।
 
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने नक्षत्र वाटिका के बारे में उदाहरण देते हुए बताया कि मेष राशि के तीन नक्षत्र अश्विनी, भरणी एवं कृतिका हैं। इसमें अश्विनी के लिए कुचीला, भरणी के लिए आंवला तथा कृतिका नक्षत्र के प्रतीक स्वरूप गूलर का पौधा लगाया गया है। इस तरह से नक्षत्र वाटिका में जामुन, खैर, शीशम, बांस, पीपल, नागकेश्वर, वट, पलाश, पाकड़, रीठा, बेल, अर्जुन, मैलश्री, चीड़, मदार, शमी, कदम, आम, नीम व महुआ आदि प्रजाति के पौधे रोपित किये गये हैं। 
 
उपाध्यक्ष ने बताया कि लोग आसानी से देव वन में भ्रमण कर सकें, इसके लिए पूरे क्षेत्र में तीन व पांच मीटर चैड़ाई में पाथ-वे बनाया गया है। साथ ही पार्क के उत्तरी क्षेत्र के ढ़ालान वाले हिस्से में वाॅटर बाॅडी (अमृत कुण्ड) का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा लाइब्रेरी, फूड कोर्ट, रेस्ट हाॅल, किचन, स्टोर, टॉयलेट ब्लाॅक व पार्किंग का निर्माण भी कराया जा रहा है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार