सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

4 मई को कस्बा खैर में धूमधाम से निकली जाएगी भगवान परशुराम शोभा यात्रा

खैर। कस्बे के रामलीला मैदान के पीछे नरसी मढी मंदिर के निकट नव निर्माणाधीन भगवान परशुराम मंदिर पर भगवान परशुराम प्रकट उत्सव समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां ब्राह्मण महासभा के बैनर तले जोरों से शुरू हो गई है।

Reporter Ravi Saini
  • Apr 20 2025 4:17PM
शनिवार को कस्बे के अलीगढ़ रोड स्थित राधिका होटल पर प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष विवेक श्री वशिष्ठ ने बताया कि वर्ष 2025 के भगवान परशुराम प्रकट उत्सव समारोह एवं मेला अध्यक्ष राधिका होटल के संचालक राहुल शर्मा को कमेटी के द्वारा चुना गया है। पिछले वर्ष 2024 मे भी प्रकट उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी इन्हीं के पास थी। प्रेस वार्ता में बताया कि 29 अप्रैल को भगवान परशुराम मंदिर पर सांय 05 से भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा एव 30 अप्रैल को 04 बजे से हवन यज्ञ होगा शाम को भगवान परशुराम की 07 बजे से विशाल महा आरती का आयोजन होगा। आरती के बाद प्रसादी वितरण होगी। मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल शर्मा के द्वारा ब्राह्मण महासभा के बैनरतले 04 मई को कस्बे के सोमना रोड स्थित गीत गोविंद मैरिज होम व सी.बी पब्लिक स्कूल से भव्य शोभा यात्रा निकल जाएगी जो कि कस्बे के अलीगढ़ जट्टारी रोड होते हुए टैटी गांव रोड, सब्जी मंडी रोड, सोमन रोड होते हुए शुभारंभ स्थल पर ही पहुंचकर समापन होगी एव इसी दौरान नगर के प्रमुख पांच स्थानों पर शोभा यात्रा की विशाल महा आरती का भी आयोजन होगा इसके साथ-साथ स्वजातीय जनों के द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा में भगवान परशुराम की सवारी सहित अन्य आकर्षक झांकियां एंवम संतों का संकीर्तन के साथ कस्बा वासियों को अमृत पान करने का लाभ मिलेगा। विवेक श्री वशिष्ठ ने बताया कि खैर कस्वे में एक हजार से अधिक विप्र बंधुओं की चौखटों पर कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पहुंचाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खैर कस्बे के कोने-कोने में निवास करने वाले विप्र बंधुओं तक यह निमंत्रण पत्र मेला कमेटी पहुंच रही है एंव कस्बे के सर्व समाज के व्यक्तियों को भी निमंत्रण पहुंचा जा रहा है। 


 
मंदिर निर्माण कार्य में विप्र बंधुओं का मिला भरपूर सहयोग

खैर। प्रेस वार्ता के दौरान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष विवेक श्री वशिष्ठ ने बताया कि भगवान परशुराम जी का मंदिर निर्माण में खैर कस्बे के कोने-कोने में निवास करने वाले विप्र बंधुओं का भरपूर सहयोग मिला मंदिर के निचले तल पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है, ऊपर द्वितीय तल पर भगवान परशुराम की जल्द ही प्रतिमा स्थापित होगी एवं द्वितीय तल पर प्लास्टर आदि फिनिशिंग का कार्य शेष रह गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए विप्र बंधुओं के साथ बैठक की जा रही है। जल्द ही फिनिशिंग का कार्य पूर्ण होते ही आगे की निर्माण संबंधित कार्य अपने पुण विराम तक पहुंच जाएंगे। 

प्रेस वार्ता के दौरान यहां लोग उपस्थित रहे, अध्यक्ष राहुल शर्मा, अनिल रावत, मदन शर्मा, देवदत्तं शर्मा उधोगपति, रानू शर्मा पम्प कारोबारी, अनमोल राजा, अमित शर्मा, कपिल सारस्वत, प्रज्जुल शर्मा, अंकित वशिष्ठ, दीपक गौड, आनंद गौतम एडवोकेट, गौरव शर्मा, आशी गौड, आर्दश गौतम सहित आदि उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार