सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों को राजनाथ सिंह ने सौंपी चाभी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज छावनी परिषद, लखनऊ के 17 विस्थापित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित फ्लैट्स की चाभी प्रदान की।

Rajat Mishra
  • Apr 20 2025 8:09PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज छावनी परिषद, लखनऊ के 17 विस्थापित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित फ्लैट्स की चाभी प्रदान की। रक्षा भूमि पर अनाधिकृत रूप से विगत 70 वर्षों से रह रहे इन परिवारों को मकान खाली करने का आदेश दिया गया था, जिसकी वजह से युक्त परिवारों पर आवास विहीन होने का खतरा मंडरा रहा था ।  
 
रक्षामंत्री के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने संबंधित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में आवश्यक निर्देश जारी किया। लखनऊ छावनी परिषद ने इस विषय पर आधिकारिक रूप से लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी लखनऊ से पत्राचार किया। इसके उपरांत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में छावनी परिषद, लखनऊ के इस प्रस्ताव को पारित किया और सभी 17 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित कर दिया ।
 
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, कैंटोनमेंट बोर्ड के सी.ई.ओ. अभिषेक राठौर, लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वी.सी. प्रथमेश कुमार उपस्थित थे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार