सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi: "आप" सरकार ने पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन करने पर 10 निर्माण एजेंसियों को दिया हरित रत्न अवार्ड

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन करने वाली दस निर्माण एजेंसियों को हरित रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया है।

Deepika Gupta
  • Oct 10 2024 3:00PM

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन करने वाली दस निर्माण एजेंसियों को हरित रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया है। बुधवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी सरकारी और निजी निर्माण एजेंसी को एंटी डस्ट कैंपेन के तहत संवेदनशील बनाने को लेकर "वर्कशॉप" का आयोजन दिल्ली सचिवालय में किया गया। इसमें मुख्य तौर पर सीएंडडी पोर्टल और स्वच्छ निर्माण को प्रोत्साहन देने के विषय पर एजेंसी को  बताया गया। सरकारी व प्राइवेट निर्माण एजेंसियों को साइट पर ही काम कर रहे कर्मचारियों को  ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सीएंडडी साइट्स का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और निर्माण संबंधी जारी 14 नियमों को लागू करने को लेकर उनको विस्तार से बताया गया। 

गोपाल राय ने बताया कि  सरकार द्वारा उठाए गए कड़े कदमों की वजह से दिल्ली में वायु प्रदूषण में लगातार सुधार हो रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमो के कारण पिछले 9 सालों में दिल्ली के वायु प्रदूषण में 34.6 फीसद की कमी देखी गई है। सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 25  सितंबर को 21 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर  एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी। दिल्ली में वायु प्रदूषण में और सुधार लाने के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत हमारी सरकार 7 अक्टूबर से अगले एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया है। एंटी डस्ट कैंपेन के तहत पूरी दिल्ली में निगरानी के लिए 13 विभागों की 523 टीमें तैनात की गई हैं।धूल प्रदूषण को रोकने के लिए 85  मैकेनिकल रोड स्वीपिंग (एमआरएस) मशीनों और 500 वॉटर स्प्रिंकलर तैनात की गयी है। नवम्बर महीने में एक शिफ्ट से बढ़ाकर तीन शिफ्टों  में मोबाईल एंटी स्मॉग गन की सड़कों पर तैनाती होगी।इसके लिए 200 मोबाईल एंटी स्मॉग गन लगाए जाएंगे। 

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि बुधवार को सरकारी तथा निजी निर्माण एजेंसी को एंटी डस्ट  कैंपेन के तहत संवेदनशील बनाने को लेकर "वर्कशॉप"  का  आयोजन किया गया । इसमें 120  निर्माण एजेंसी शामिल हुए। साथ ही सीएंडडी साइट्स का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और निर्माण संबंधी जारी 14 नियमों को लागू करने को लेकर उनको विस्तार से बताया गया। स्वच्छ निर्माण के साथ बेहतर वायु गुणवत्ता को आगे बढ़ाने के लिए आज उपस्थित सभी प्रतिभागी को टूलकिट भी वितरित किया गया । जिसमें कंस्ट्रक्शन साइटों पर निर्माण संबंधी नियम से सम्बंधित बुकलेट दिया गया  है। 

गोपाल राय ने कहा कि विंटर एक्शन प्लान के तहत हमने यह घोषणा की थी कि पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाली निर्माण एजेंसी/विभाग को हरित रत्न अवार्ड दिया जाएगा। आज 10 उत्कृष्ट कार्य करने वाली निर्माण एजेंसी को हरित रत्न अवार्ड दिया गया है। 

इनको मिला अवार्ड

1. यू एस एम्बेसी को ऑफिस काम्प्लेक्स बनाने को लेकर। 
2. डब्लू एच ओ को आई.पी. इस्टेट में  बिल्डिंग बनाने को लेकर। 
3. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को (ऐरोसिटी में कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाने को लेकर )
4. आई टी डी सेमेन्टेशन लिमिटेड को कस्तूरबा नगर में जी पी आर ए कॉलोनी के पुनर्विकास को लेकर।  
5. डी एल एफ होम डेवलपर्स लिमिटेड को  शिवाजी मार्ग पर रेजिडेंशियल  काम्प्लेक्स बनाने को लेकर। 
6. नॉर्दर्न इंडिया पेंट कलर एंड वार्निश लिमिटेड को, विजय नगर में रेजिडेंशियल ग्रूप हाउसिंग प्रोजेक्ट के
   लिए। 
7. नेहरू पैलेस होटल्स एंड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को नेहरू प्लेस में मल्टीस्टोरी पार्किंग और                             
   कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाने को लेकर । 
8. एंजेलिका डेवलपर्स लिमिटेड को ऐरोसिटी गेटवे प्रोजेक्ट को लेकर।  
9. इको बिल्टेक लिमिटेड को वसंत कुञ्ज में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर।  
10.यूनिटी बिल्डवेल लिमिटेड को द्वारका में प्रोजेक्ट को लेकर 

गोपाल राय ने निर्माण एजेंसी से अपील है कि पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए अपने निर्माण का कार्य करें और आगे भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली निर्माण एजेंसी/विभाग को हरित रत्न अवार्ड दिया जाएगा। गोपाल राय ने  आगे कहा कि कंस्ट्रक्शन साइट्स से पैदा होने वाला धूल प्रदूषण लोगो के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित होता है। इसी दिशा में कार्य करने के लिए कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन पोर्टल को लांच किया गया था। इस पोर्टल पर 500 वर्ग मीटर से अधिक सभी साइट्स का सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इस अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी सक्रिय सीएंडडी साइटें पोर्टल पर पंजीकृत हो जाएं और डीपीसीसी द्वारा पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी पंजीकृत साइट्स की सेल्फ अस्सेस्मेंट रिपोर्ट की समीक्षा का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सभी कंस्ट्रक्शन साइटों पर निर्माण संबंधी जारी 14 नियमों को लागू करना जरूरी है।


 



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार