सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jharkhand Election: झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी, गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से की खास अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर मतदान हो रही है।

Rashmi Singh
  • Nov 20 2024 9:21AM

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों के लिए मतदान बुधवार यानी 20 नवंबर को हो रहा है। इस चुनाव में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाला विपक्षी 'भारत' गठबंधन भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। 

 इस बार जहां तक एनडीए की बात है तो बीजेपी ने 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी आजसू पार्टी ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक में जेएमएम ने 43, कांग्रेस ने 30, राजद ने 6 और सीपीआई (एमएल) ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और कुछ सीटों पर दोस्ताना लड़ाई भी है। 

 गृह मंत्री अमित शाह ने की वोट की अपील 

 इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के लोगो से वोट डालने की अपील की है। शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि,' झारखंड के दूसरे व अंतिम चरण में मतदान के लिए जाने वाले सभी मतदाताओं से आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड मतदान करने की अपील करता हूँ, जिसे झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की चिंता हो। आज घुसपैठियों की विदाई और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक वोट करें। युवाओं के स्वर्णिम भविष्य और संथाल परगना सहित समस्त झारखंड वासियों की समृद्धि के लिए मतदान करें।'

 वहीं, पीएम मोदी ने झारखंड के लोगों से भी खास अपील की  है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि, 'झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।'

 दूसरे चरण में दांव पर बड़े चेहरों की किस्मत

 झारखंड चुनाव का दूसरा चरण राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्षी नेता अमर कुमार बाउरी (भाजपा) के अलावा 500 से अधिक अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा। 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और 31 बूथों को छोड़कर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इन 31 बूथों पर शाम 4 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी। चुनाव प्रचार के दौरान, एनडीए ने बांग्लादेश से कथित घुसपैठ और जमानत पर बाहर सीएम सहित नेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन पर हमला बोला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया। 

 बता दें कि,  पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को संपन्न हुआ था, जिसमें 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी. झारखंड में पहले चरण में करीब 66 फीसदी वोटिंग हुई। झारखंड की जिन 38 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से 18 सीटें संथाल परगना क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं, जिसमें छह जिले शामिल हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार