महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार को 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की साख दांव पर है. साथ ही दूसरी तरफ, झारखंड की जनता भी दूसरे चरण में वोट डाल रही है.
नागपुर मे RSS प्रमुख मोहन भागवत जी ने आज यानी बुधवार को सुबह सुबह मतदान किया. नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में मोहन भागवत जी ने वोट डाला. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया.वोट डालने के बाद मोहन भागवत जी ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक को इसको करना चाहिए. इसलिए मैं बाकी सब काम बाद में करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं उत्तरांचल में था मैं एक दिन का कार्यक्रम कम करके यहां वोट डालने आया हूं. मतदाताओं को मतदान देना चाहिए.
जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में आज कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान हो रहा है. चुनाव नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा. दरअसल, भाजपा महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं. शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं. वहीं, एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं.
वहीं, झारखंड चुनाव का दूसरा चरण सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी भाजपा के अलावा 500 से ज्यादा अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा. बता दें कि 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और 31 बूथों को छोड़कर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.
बता दें कि इन 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगी. चुनाव प्रचार के दौरान, एनडीए ने बांग्लादेश से कथित घुसपैठ और जमानत पर बाहर सीएम सहित नेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन पर हमला बोला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया.