पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में आक्रोश है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आज यानी गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई।
बता दें कि इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक की शुरुआत हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन से की गई।
सरकार ने इस हमले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि 27 अप्रैल 2025 से सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द माने जाएंगे। जिन नागरिकों को मेडिकल वीजा मिला है, उन्हें 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी गई है।
सुरक्षा तैयारियों के तहत भारत की सेना भी सतर्क है। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे। इसके अलावा भारतीय नौसेना ने गुरुवार को INS सूरत युद्धपोत से सतह से समुद्र पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण भारत की जवाबी क्षमता का स्पष्ट संकेत है।