सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में पहली सर्वदलीय बैठक, खुफिया एजेंसियों के सभी चीफ भी मौजूद

पहलगाम अटैक के बाद केंद्र सरकार लगातार एक्शन में है।

Deepika Gupta
  • Apr 24 2025 6:46PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में आक्रोश है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आज यानी गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई।

बता दें कि इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक की शुरुआत हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन से की गई।

सरकार ने इस हमले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि 27 अप्रैल 2025 से सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द माने जाएंगे। जिन नागरिकों को मेडिकल वीजा मिला है, उन्हें 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी गई है।

सुरक्षा तैयारियों के तहत भारत की सेना भी सतर्क है। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे। इसके अलावा भारतीय नौसेना ने गुरुवार को INS सूरत युद्धपोत से सतह से समुद्र पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण भारत की जवाबी क्षमता का स्पष्ट संकेत है।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार