इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
लखनऊ मंडल में उपलब्ध ग्राम सभा के कुल 25530 हे0 तालाब, 1042 कि0मि0 नदियां एवं मत्स्य विभाग के पास उपलब्ध 60 विभागीय जलाशयों के समुचित उपयोग एवं जलक्षेत्र की मत्स्य उत्पादकता बढ़ाने व मत्स्य उत्पादन में वृद्धि लाने हेतु मंडलायुक्त लखनऊ डॉ रोशन जैकब द्वारा जनपद लखनऊ में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत संचालित मत्स्य विभाग की 03 परियोजनाओं का निरीक्षण मंडलीय अधिकारी डॉ0 हरेंद्र प्रसाद उपनिदेशक लखनऊ मंडल के साथ किया गया।
निरीक्षण के दौरान सर्वदा चंद तिवारी द्वारा ग्राम दुलारमऊ, मलिहाबाद में 02 परियोजनाएं यथा मध्यमाकार आर0ए0एस एवं मत्स्य बीज हैचरी स्थापित की गई है जिन्हें विभाग से दोनों परियोजनाओं की इकाई लागत 25-25 लाख के सापेक्ष 40% अनुदान धनराशि दी जानी है, जिसकी अंतिम किस्त 3.0 लाख दिया जाना शेष है। श्री तिवारी जी द्वारा सीमेंटेड टैंक में पंगेशियस मछली का पालन तथा हैचरी से कार्प मछली के मत्स्य बीज का उत्पादन किया जाएगा।
ग्राम सस्पन के निवासी कुलदीप कुमार चौधरी द्वारा अपनी भूमि पर मध्यमाकार आर0ए0एस के सीमेंटेड टैंक एवं मिट्टी के तालाबों का निर्माण कराया गया है, जिससे पंगेशियस व कार्प मछली का उत्पादन लिया जा रहा है। साथ ही बकरी की रियरिंग इकाई भी स्थापित की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में बकरी पालन को बढ़ावा देने का भी कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद के मत्स्य पालकों को इन तकनीकी परियोजनाओं का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार गोष्ठी के माध्यम से भी कराना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के साथ ही मत्स्य पालकों को जनपद के अन्य प्रगतिशील मत्स्य पालकों के तालाबों पर भ्रमण कराकर योजनाओं की जानकारी भी दी जाए। इससे जनपद के कृषक व उद्यमी आधुनिक मत्स्य पालन तकनीक से जुड़ेंगे साथ ही गरीब मछुआ समुदाय के व्यक्तियों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान भी हो सकेगा।