मध्य प्रदेश के बुधनी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी गुरुवार को आकस्मिक अग्नि दुर्घटना से प्रभावित भाई-बहनों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने लोगों से बातचीत की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा अपने अग्निपीड़ित भाई-बहनों के बीच हम लोग आए हैं, हमारे गरीब भाई-बहनों के यहाँ आग के कारण मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए थे। घर का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया और सामान नष्ट नहीं हुआ उनकी उम्मीदें भी एक तरह से निराशा में बदल गई, ऐसे संकट के घड़ी में आज हम उनके बीच आए हैं।
सेमलपानी पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा लगभग 9 लाख रुपए से ज्यादा की राशि उनको मकान बनाने के लिए और कुछ घरेलू कामों के लिए स्वीकृत की गई है और मैंने कहा है अपने भाई-बहनों से कि परेशान होने की जरूरत नहीं है कष्ट है, संकट है, लेकिन संकट से पार उनको निकालकर ले जाएंगे।
सरकार के सहयोग से और मैं समाज का भी आभारी हूं कि उनका भी सहयोग मिला है। उनकी जिंदगी की गाड़ी फिर से पटरी पर लाएंगे उनके मकान बनेंगे और उनका जो नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति करने का भरपूर प्रयत्न करके वो सामान्य जिंदगी जी सके, दुख में जो साथ दे वही तो भाईयों में है, दुख की घड़ी में उनके बीच आज आना हुआ है।