उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतौल रोड पर मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों की पहचान रहीम, साहिद और इदरीश के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, दिल्ली से चोरी किया गया कैंटर ट्रक और चाबियों का गुच्छा बरामद किया है। यह मामला शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) का है।
ये मामला बरेली के बारादरी क्षेत्र का है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश भरतौल रोड पर चोरी का ट्रक बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रहीम उर्फ बाबू उर्फ बट्टा (निवासी चंदोई, थाना इस्लामनगर, बदायूं - वर्तमान में दक्षिणी दिल्ली निवासी) के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके से रहीम के दो साथी, सहजान पुत्र साहिद और साकिब पुत्र इदरीश (निवासी भवानीपुर खल्ली, थाना सहसवान, बदायूं) को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि वे विभिन्न प्रकार की चाबियों से सड़क किनारे खड़े ट्रकों के ताले तोड़कर उन्हें चुरा लेते थे। बरामद कैंटर ट्रक (नंबर DL1GE0610) को उन्होंने दिल्ली से चोरी किया था और बरेली में बेचने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरों द्वारा चुराया गया कैंटर ट्रक और चाबियों का गुच्छा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के अलावा उपनिरीक्षक जगत सिंह, कुशलपाल सिंह, सनी चौधरी, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, अवनीश कुमार और मनोज कुमार शामिल रहे।