सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर हुई कार्रवाई, 10 हजार का किया चालान

इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे सोमवार सुबह 10:00 बजे तक अपने लाइसेंस शुल्क को जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Rajat Mishra
  • Jan 19 2025 8:30PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेशानुसार राजस्व वसूली के उद्देश्य से जोनल अधिकारी जोन-7 के नेतृत्व में आज वार्ड मैथिलीशरण गुप्त, बाबू जगजीवन राम और इंदिरा नगर क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी, देशी और बीयर शॉप्स का ट्रेड लाइसेंस चेक किया गया। इस जांच के दौरान 07 दुकानों का लाइसेंस शुल्क जमा पाया गया। 
 
वहीं 4 दुकानों का लाइसेंस शुल्क जमा नहीं किया गया था। इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे सोमवार सुबह 10:00 बजे तक अपने लाइसेंस शुल्क को जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
कई शराब के ठेकों की कैंटीन के हुए चालान-
 
इसके अलावा, सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया गया। इन दुकानों के आसपास स्थित कैंटीनों में पॉलिथीन का प्रयोग पाया गया, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा था। इस उल्लंघन के कारण 10 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया। पॉलिथीन के खिलाफ यह अभियान नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है।
 
इस कार्रवाई में कर अधीक्षक राम अचल, रीता बाजपेई, जोनल स्वच्छता अधिकारी कुलदीपक सिंह, सफाई निरीक्षक बृजेश प्रजापति, देवेन्द्र वर्मा और ईटीएफ टीम के सदस्य शामिल थे। इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाया।
 
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल-
 
नगर निगम का यह कदम न केवल राजस्व वसूली में मदद करेगा, बल्कि इससे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों ने इस प्रकार की कार्रवाई को आगे भी जारी रखने की बात कही है, ताकि शहर में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और शहर की साफ-सफाई की स्थिति में निरंतर सुधार हो।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार