सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

NCC गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन, देशभर से सीनियर कैडेट्स ने किया शानदार प्रदर्शन

NCC Republic Day Camp 2025: शिविर में 40 सीनियर डिवीजन और 20 सीनियर विंग कैडेट्स ने दिखाया घुड़सवारी में उत्कृष्टता, पुरस्कारों से नवाजे गए विजेता।

Ravi Rohan
  • Jan 19 2025 8:17PM

दिल्ली कैंट स्थित 61 कैवलरी ग्राउंड में रविवार को NCC गणतंत्र दिवस शिविर के तहत वार्षिक घुड़सवारी शो आयोजित किया गया। इस शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी के विभिन्न निदेशालयों के बीच घुड़सवारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका समापन एक शानदार घुड़सवारी प्रदर्शन के साथ हुआ।

इस आयोजन में लड़के और लड़कियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए टेंट पेगिंग और शो जंपिंग जैसे रोमांचक खेलों में अपनी निपुणता दिखाई। इस साल, पूरे देश से 40 सीनियर डिवीजन और 20 सीनियर विंग कैडेट्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले कैडेट्स

 - सर्वश्रेष्ठ सवार (संयुक्त): अंडर ऑफिसर अंश कर्णावत (राजस्थान निदेशालय) और जूनियर अंडर ऑफिसर वड्लमुदी लोकेश (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना निदेशालय)
- सर्वश्रेष्ठ सवार (लड़कियाँ): सार्जेंट भूमि का कंवर (दिल्ली निदेशालय)
- सर्वश्रेष्ठ सवार उपविजेता (लड़कियाँ): अंडर ऑफिसर स्वर्णिका राठौड़ (राजस्थान निदेशालय)
- सर्वश्रेष्ठ टेंट पेगिंग:
 - डॉ. रूप ज्योति शर्मा ट्रॉफी: सीनियर अंडर ऑफिसर हर्षित सिंह (उत्तर प्रदेश निदेशालय)
- DG RVS ट्रॉफी: सार्जेंट वतंदीप सिंह (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ निदेशालय)

DG-NCC द्वारा पुरस्कार वितरण

 घुड़सवारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को डीजी एनसीसी द्वारा ट्रॉफी और पुरस्कारों से नवाजा गया। इस अवसर पर डीजी एनसीसी ने बताया कि घुड़सवारी और घुड़सवार प्रशिक्षण एनसीसी कैडेट्स को एक रोमांचक साहसिक अनुभव प्रदान करता है, जो उन्हें सहनशक्ति, अनुशासन, धैर्य और दृढ़ता जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में मदद करता है, जो उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं में सहायक होते हैं।

घुड़सवारी प्रदर्शन के बाद, मिजो हाई स्कूल, आइजोल के कैडेट्स ने एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला बैंड प्रदर्शन पेश किया, जो दर्शकों का दिल छू गया।

NCC एनसीसी का बयान

मीडिया से बातचीत करते हुए डीजी एनसीसी, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में एनसीसी के पास 294 घोड़े हैं, जिनका उपयोग कैडेट्स को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है। इससे उन्हें समन्वय, शक्ति, अनुशासन, आत्मविश्वास, सहनशक्ति और दृढ़ खेल भावना जैसे कौशल विकसित करने का मौका मिलता है।

NCC द्वारा घुड़सवारी के क्षेत्र में पहल

एनसीसी के पास 12 निदेशालयों में 20 घुड़सवारी इकाइयाँ हैं, जो कैडेट्स को इस खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करती हैं। कैडेट्स एनसीसी रिमाउंट एंड वेटरनरी (R&V) यूनिट्स में पूरे साल कड़ी ट्रेनिंग लेते हैं, ताकि वे उच्च-स्तरीय घुड़सवारी कौशल प्राप्त कर सकें। 2024 में कैडेट्स ने कई क्षेत्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पांच स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक जीते, साथ ही तीन कैडेट्स ने जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार