सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP: CM योगी ने किया महाकुंभ का निरीक्षण, संगम क्षेत्र में साधु-संतों से करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

Deepika Gupta
  • Jan 19 2025 4:45PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हेलिकॉप्टर से मेले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने मेले की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा करने के बाद अधिकारियों से आगामी आयोजन को लेकर चर्चा की और संभावित चुनौतियों का समाधान निकालने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने किया महाकुंभ का निरीक्षण

सीएम योगी ने मेला क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करते हुए देखा कि श्रद्धालुओं के आने के लिए सभी व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं। हेलिकॉप्टर से निरीक्षण करते समय उन्होंने खास तौर पर सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, जल आपूर्ति, सफाई, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए अतिरिक्त इंतजाम किए जाएं।

संगम क्षेत्र में साधु-संतों से करेंगे मुलाकात 

महाकुंभ के दौरान 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, सीएम योगी ने इस मुद्दे पर भी अधिकारियों के साथ मंथन करने का निर्णय लिया है। साथ ही वह संगम क्षेत्र में साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, शौचालयों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाएगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार