सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

धर्मांतरण का शिकार हुए आदित्य उर्फ अब्दुल भी दो दोस्तो को बना रहा था धर्मान्तरण का शिकार |

कानपुर में आये धर्मांतरण के मामलों में जहाँ पुलिस की टीमें लगातार धर्मांतरण का शिकार हुए बच्चो के घर पहुँच रही है तो दूसरी तरफ लगातार नए नए मामले भी सामने आ रहे है। और जानने के लिए नीचे पढ़े --

धर्मेंद्र सिंह राठौर
  • Jun 26 2021 11:00AM
कानपुर में आये धर्मांतरण के मामलों में जहाँ पुलिस की टीमें लगातार धर्मांतरण का शिकार हुए बच्चो के घर पहुँच रही है तो दूसरी तरफ लगातार नए नए मामले भी सामने आ रहे है।शहर में धर्मान्तरण गैंग का शिकार बना आदित्य यानी अब्दुल खुद इस्लामिक ट्रेनर बन गया था। आदित्य के दिमाग मे पहले हिन्दू धर्म के प्रति ज़हर भरा गया और फिर यही काम वो अपने साथ पढ़ने वाले साथियों के साथ करने लगा। आदित्य ने अपने साथ पढ़ने और खेलने कूदने वाले 2 बच्चों को धर्मान्तरण गैंग के इशारे पर टारगेट पर लिया।जिसमे कानपुर के गोविंनगर में रहने वाला तुषार सिंह नाम का भी 7 वी क्लास का बच्चा था। तुषार लगातार आदित्य के संपर्क में था। आदित्य यानी अब्दुल.... तुषार के घर भी आया जाया करता था। कई घंटे दोनों पार्क में बैठकर बाते और वीडियो कॉल में किसी से बात भी किया करते थे। 
दरअसल मामला करीब डेढ़ साल पहले तब खुला जब तुषार की माँ संगीता को ये पता चला कि तुषार 3-4 दिनों से पूजा घर मे भगवान के सामने दिया नहीं जला रहा। तुषार की माँ ने बताया कि वो इस्लाम कबूल करना चाहता है।बेटे की बात  सुनकर वो चौंक गईं। इससे पहले तुषार ने ऐसी बात कभी नहीं कि थी। तुषार की माँ ने फौरन इसकी पड़ताल शुरू की और तुषार के दिमाग मे भरे गए हिन्दू धर्म के प्रति ज़हर को साफ करना शुरू किया। तुषार की माँ ने नाराज होकर खाना छोड़ दिया आखिरकार तुषार माँ को मनाते हुए ठीक हो गया है।उसकी माँ का कहना है कि वो आदित्य को एक अच्छा लड़का समझती थी।मगर जब उन्हें उसके इरादे का पता चला तो डर गई।तुषार की माँ ने ये भी बताया कि वो शरीर से पूरी तरह से बीमार है।उन्होंने ये भी बताया कि बेटे को परिवार की मदत और नौकरी के साथ साथ माँ का इलाज कराने का भी झांसा दिया जा रहा था।
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार