हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गुरूद्वारा मणिकर्ण साहिब के समीप भू-स्खलन और पेड़ गिरने की घटना हुई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. वहीं इस घटना पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है. सीएम ने गहरा दुख जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को बेहतरीन उपचार और हर संभव सहायता प्रदान की जाए. जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम कूल्लू विकास शुक्ला मौके पर पहुंचे. वहीं लोगों ने बताया कि, मणिकर्ण गुरुद्वारा के सामने वाली सड़क के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी वाले, एक सूमो सवार और तीन पर्यटक दब गए. हादसे में छह लोगों की मौत हुई है.
वहीं SDM कुल्लू, अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि, कुल्लू में मणिकरण गुरुद्वारा पार्किंग के पास पेड़ उखड़ने से 6 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. पुलिस और जिला प्रशासन की बचाव टीमों ने 5 घायलों को जरी के स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है.